उत्तराखंड

राहत-बचाव कार्य जारी, ड्रोन व्यू में दिखा भयावह मंजर, अब तक छह की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। ऊंचाई वाले इलाके में बादल फटा, जिससे खीरगंगा नदी में सैलाब आ गया। चार लोगों की मौत हुई है और 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं। आज सुबह से राहत-बचाव कार्य जारी है।

जलगांव के 16 लोग लापता, अभी तक संपर्क नहीं

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ पर जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने कहा कि जलगांव जिले के 19 लोगों के उत्तरकाशी में होने की सूचना मिली है, जिनमें से तीन लोगों से संपर्क हो पाया है। 16 लोगों से अभी संपर्क नहीं हो पाया है। महाराष्ट्र सरकार और जिला प्रशासन ने उत्तराखंड सरकार और उत्तरकाशी जिला प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की है। हमें उत्तराखंड सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है।

केरल के 28 सैलानियों समेत कई लापता, 190 को बचाया

उत्तराखंड के आपदा प्रभावित धराली गांव में जिंदगी की तलाश जारी है। केरल के 28 सैलानियों के समूह समेत अभी कई लोग लापता हैं। सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें लगातार खोज और बचाव कार्य में जुटी हैं। अब तक 190 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। इनमें बुधवार को 60 लोग और मंगलवार को 130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात्रि कैंप कार्यालय उत्तरकाशी में National Disaster Response Force, India और ITBP के अधिकारियों के साथ बैठक कर धराली में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। सेना, NDRF, ITBP, SDRF Uttarakhand Police, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से धराली में वृहद स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बंद सड़कों को खोलने का काम भी निरंतर गतिमान है और जनजीवन को सामान्य बनाने के प्रयास जारी है।

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात्रि कैंप कार्यालय उत्तरकाशी में National Disaster Response Force, India और ITBP के अधिकारियों के साथ बैठक कर धराली में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। सेना, NDRF, ITBP, SDRF Uttarakhand Police, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से धराली में वृहद स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बंद सड़कों को खोलने का काम भी निरंतर गतिमान है और जनजीवन को सामान्य बनाने के प्रयास जारी है।

सभी जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने कई दौर की भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक पिछले कई दिनों से बारिश जारी है। मंगलवार को उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद से सभी जिलाें में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में सामान्य अधिक बारिश दर्ज की गई है। देहरादून के मालदेवता में 222.2 एमएम बारिश हुई है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि आने वाले कई घंटों तक बिजली गरजने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

छह हुई मृतकोें की संख्या

धराली गांव और हर्षिल स्थित सेना के कैंप में आए मलबे के दूसरे दिन बुधवार को तेजी से जिंदगियों की तलाश शुरू हो गई है। सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें हेलिकॉप्टर से खोज और बचाव कार्य में जुटी रहीं। इस दौरान दो शव मिले हैं, जिससे अब मृतकों की संख्या छह हो गई है। वहीं, हर्षिल में मलबे में फंसे 11 जवानों समेत 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार सेना के 10 जवान समेत 20 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। वहीं आशंका यह भी है कि यह संख्या और बढ़ सकती है।

त्तरकाशी के धराली में आपदा के बाद आज एक शव बरामद हुआ है। मंगलवार को चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। आपदा में मृतकों का आंकड़ा पांच पहुंच गया है।

ड्रोन वीडियो आया सामने

धराली में बादल फटने और भूस्खलन के प्रभावित घटना स्थल का ड्रोन से लिया गया वीडियो सामने आया है। यहां घरों और अन्य इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।

बादल फटने के बाद भारतीय सेना के 225 जवानों ने शुरू किया ऑपरेशन

भारतीय सेना ने कहा कि धराली के पास बादल फटने के बाद भारतीय सेना ने एक त्वरित और समन्वित मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (HADR) अभियान शुरू किया है। कई सड़कों के टूटने और एक पुल के ढह जाने के कारण यह क्षेत्र वर्तमान में उत्तर और दक्षिण दोनों से कटा हुआ है। 225 से अधिक सैन्यकर्मी, जिनमें पैदल सेना और इंजीनियरिंग टीमें शामिल हैं जो खोज, बचाव और राहत कार्यों के लिए जमीन पर तैनात हैं। टेकला के पास रीको रडार के साथ 7 टीमें काम कर रही हैं। हर्षिल में खोज एवं बचाव कुत्ते तैनात हैं।  रिमाउंट और पशु चिकित्सा केंद्रों से और भी कुत्ते आ रहे हैं।

उत्तरकाशी-धराली आपदा पर उत्तराखंड के सांसदों की प्रधानमंत्री से मुलाकात

उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में  घटित भीषण प्राकृतिक आपदा ने जन-जीवन को गहराई से प्रभावित किया है। आपदा से उत्पन्न गंभीर हालात, जन-धन की क्षति, और राहत-बचाव कार्यों की तत्कालिक आवश्यकताओं को लेकरहरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा, उसकी भयावहता, प्रभावित परिवारों की स्थिति और चल रहे राहत-बचाव कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button