उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़राजनीति

मुख्यमंत्री के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न कर रहे मेयर विकास शर्मा — कार्रवाई न होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

देहरादून/रुद्रपुर। रुद्रपुर नगर निगम के मेयर विकास शर्मा व नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल द्वारा रुद्रपुर शहर में मुख्यमंत्री का नाम लेकर निरंतर गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है। मेयर विकास शर्मा द्वारा पूर्व में एक धार्मिक स्थल को समाप्त कर 7 एकड़ जमीन पर पहले ही कब्जा जमाया जा चुका है अब विकास शर्मा ने 1980 से बने मां काली के मंदिर को ध्वस्त कर वहां भी कब्जा जमाने का प्रयास किया है। जिसको लेकर अब विकास शर्मा के खिलाफ शहर की जनता एकजुट हो रही है तो देश के कुर्मी संगठनों ने भी मेयर विकास शर्मा की निंदा की है। रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा पर पूर्व में भी धार्मिक स्थल की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जिस मामले में विकास शर्मा के विरुद्ध एक मुकदमा रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज है।वही नगर निगम ब तहसील प्रशासन भी विकास शर्मा के कब्जे को अवैध करार दे चुका है। परन्तु मुख्यमंत्री का नाम साथ जुड़े होने के कारण प्रशासन विकास शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाता है। विगत शनिवार को अचानक मेयर विकास शर्मा व नगर निगम की टीम ने किच्छा रोड पर स्थित महाकाली एवं बाबा भैरवनाथ के मंदिर को ध्वस्त कर वहां घेराबंदी कर कब्जा करने का प्रयास किया है। मंदिर स्थापित करने वाले बाबा की समाधि को भी ध्वस्त करने का प्रयास किया तथा गरीब पूजा करने वाले लोगों के साथ भी बदतमीजी की। लोगों द्वारा जब इसकी शिकायत प्रशासन से की गई तो प्रशासन माननीय मुख्यमंत्री का नाम साथ जुड़े होने के कारण कुछ नहीं कर पाया। मंदिर संचालक /भाईचारा एकता मंच के अध्यक्ष के पी गंगवार ने इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित शासन प्रशासन को अवगत कराया और आवश्यक कागजात भी प्रस्तुत किये परंतु विकास शर्मा के साथ मुख्यमंत्री का नाम जुड़ा होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है पूरे मामले में के पी गंगवार द्वारा दिल्ली व उत्तराखंड के तमाम वरिष्ठ भाजपा नेताओं को लिखित में प्रार्थना पत्र दिए हैं तथा शासन प्रशासन को भी अवगत कराया है। केपी गंगवार द्वारा पूरे मामले को लेकर क्षत्रिय कुर्मी महासभा,सरदार सेना ब अन्य कुर्मी संगठनों को भी अवगत कराया है जिस पर सभी कुर्मी संगठनों ने एक राय होकर मेयर विकास शर्मा की निंदा की है तथा कार्रवाई न होने पर पूरे देश में इस मामले को उठाने का आश्वासन दिया है। के पी गंगवार ने उत्तराखंड के सभी दलित ओबीसी पिछड़े ब पर्वतीय समाज के लोगों से भी खत्री/ पंजाबी समाज के मेयर द्वारा किए गए कार्य का विरोध करने की अपील की है मुख्यमंत्री के नाम पर मेयर विकास शर्मा व नगर आयुक्त नरेश सिंह दुर्गापाल कर रहे हैं गरीबों का उत्पीड़न – के पी गंगवार न्याय न मिलने पर होगा देश व्यापी आंदोलन, देश के कुर्मी संगठनों को कराया गया है अवगत


भवदीय
के पी गंगवार
अध्यक्ष
भाईचारा एकता मंच ( रजि)
मो 9719711515

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button