बम की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर रोकी गई उड़ानों की आवाजाही,

देहरादून एयरपोर्ट पर अमृतसर से आने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट में बम की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों की आवाजाही रोक दी गई। इस दौरान दो उड़ानें एयरपोर्ट पर ही खड़ी रही। जबकि विभिन्न शहरों से देहरादून आ रही चार उड़ानों को अन्य शहरों के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट को चारों और से घेर लिया। देहरादून एयरपोर्ट पर पहले से खड़ी दिल्ली की इंडिगो वाली फ्लाइट और एक अन्य फ्लाइट को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई। वहीं देहरादून एयरपोर्ट पर इंडिगो पुणे, इंडिगो मुंबई, इंडिगो बंगलूरू और एलायंस एयर दिल्ली की फ्लाइट को दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
शाम 4:30 बजे से लेकर लगभग शाम 7: 00 बजे तक देहरादून एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइटों की आवाजाही बंद रही। इस दौरान देहरादून के आसमान को जीरो जोन कर दिया गया था। बम की सूचना वाले एलायंस एयर के विमान की सुरक्षा एजेंसियों ने दो बार सघन तलाशी ली।
डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने विमान को अच्छी तरह से चेक किया। जिसके बाद पता चला कि बम की सूचना झूठी थी। उसके बाद देहरादून एयरपोर्ट पर ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर खड़ी इंडिगो दिल्ली को शाम 7: 15 बजे के लगभग दिल्ली के लिए रवाना किया गया। वहीं जिन फ्लाइटों को चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए डायवर्ट किया गया था। वो फ्लाइट देर रात एयरपोर्ट पहुंची।