उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ा मामला सामने आया है

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ा मामला सामने आया है. उत्तराखंड पुलिस के सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता कोई और नहीं, बल्कि महिला दारोगा है. पीड़ित महिला दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है. वहीं जल्द ही शिकायतकर्ता महिला दारोगा के मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार महिला दारोगा का कुछ समय पहले पर्वतीय जिले में तबादला हुआ था. कुछ समय ड्यूटी करने के बाद महिला दारोगा ने निजी परेशानी बताते हुए अपना तबादला मैदानी जिले में करवाने का आग्रह किया था, जिसके बाद पुलिस विभाग ने उसे देहरादून की एक शाखा में अटैच कर दिया.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी और उसकी एक साथ ड्यूटी थी. एक दिन वो अपनी ड्यूटी पर थोड़ी देरी से आई थी, जिस कारण अधिकारी ने उससे स्पष्टीकरण मांग लिया था. इसीलिए महिला दारोगा ने उस दिन शहर के किसी होटल में रुकने का मन बनाया, ताकि वो अगले दिन समय से अपने ऑफिस पहुंचे सके. महिला दारोगा का कहना है कि उसका घर ड्यूटी स्थल से काफी दूर है, इसीलिए उसने उस समय ऐसा किया था.
पीड़िता के मुताबिक ऑफिस का सारा काम आरोपी सिपाही ही करता था. इसीलिए उसने आरोपी सिपाही को होटल में उसके लिए कमरा बुक करने को कहा. आरोपी सिपाही ने कहा कि उसने होटल में कमरा बुक करा दिया है. ड्यूटी खत्म होने के बाद आरोपी, महिला को लेकर होटल गया और उसे कमरे में छोड़ दिया.