उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

धनपुरा में जुलूस निकालने पर हंगामा, 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में रात के समय जुलूस निकालकर नारेबाजी करने पर विवाद खड़ा हो गया। बजरंग दल के साथ कुछ लोगों फेरुपुर चौकी पहुंचकर हंगामा किया और बिना अनुमति जुलूस निकालकर नारेबाजी कर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांति किया। तहरीर के आधार पर 23 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस के अनुसार, राकेश पाल, रोहित, उर्मिला, विशाल पाल, रामपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 सितंबर की रात करीब आठ से नौ बजे के बीच जुलूस में ग्राम पंचायत सदस्य धनपुरा मांगा हसन, वसीम, मुराद, अमन, रिहान अंसारी, शाकिर, फैजान, शोएब, हैदर अल्वी, दानिश, नाजिम, शमशीद, डॉ. जब्बार, जुल्फकार, गुलशेर, नूर डीजे वाला, आफताब, आशिफ, वाजिद, अजीज, शाहरुख, फिरोज व आसीद और धनपुरा और घिस्सुरा के करीब 200 लोग थे। आरोप लगाया कि सभी जुलूस निकालते हुए उनके मोहल्ले में पहुंचे और गलत तरीके से नारे लगाए। आरोप लगाया कि पिछले तीन दिनों से लगातार दिन और रात में इसी तरह के जुलूस निकाले जा रहे हैं। ऐसे में गांव का माहौल बिगड़ सकता है। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button